Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी बिहार दौरे पर आने वाले हैं। 22 अगस्त को मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए वे भागलपुर पहुंचेंगे। जहां से अपनी यात्रा नवगछिया में समाप्त करेंगे।
कांग्रेस का आरोप है कि बिहार में बाहर काम करने गए लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। इसे लेकर राहुल गांधी चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे। भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को बताया कि राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य न सिर्फ वोट चोरी का विरोध करना है, बल्कि पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखना भी है। सरकार बनने पर कांग्रेस माय बहन योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपया प्रतिमाह, 25 लाख रोजगार, 2 लाख विधवा पेंशन, गरीब परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमीन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और छात्रों को मुफ्त टैबलेट और कंप्यूटर दिया जाएगा।
अजीत भारती, एआईसीसी पर्यवेक्षक ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में माय बहन योजनाकी सफलता के बाद इसे बिहार में भी लागू करने की योजना है। 17 अगस्त से पदयात्रा शुरू होगी, जिसका समापन 22 अगस्त को भागलपुर में होगा। उन्होंने इसे भारत छोड़ो आंदोलन जैसी ऐतिहासिक लड़ाई की तर्ज पर जनता के अधिकारों की लड़ाई बताया। कांग्रेस पर्यवेक्षक ज्योतिष ने भी आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी के मामलों पर कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस के विरोध का प्रतिकार कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर