Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ,12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने फतेहपुर की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार की कार्यशैली और पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि फतेहपुर पुलिस प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है जिससे की आरोपियों को बचाया जा सके। 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की हैं। उन्होंने कहा कि फतेहपुर पुलिस प्रशासन की विफलता पूरे देश ने देखा है कि कैसे पुलिस की मौजूदगी में दंगाई मकबरे तक पहुंचे और पुलिस की मिलीभगत से तोड़फोड़ की गई।
भाजपा हताश है फतेहपुर में लगातार अपनी हार से पहले विधानसभा हारी फिर चेयरमैनी फिर सांसदी तो लगातार हार से हताश है इसलिए माहौल खराब करके हिदू-मुस्लिम के बीच एक खाई पैदा करने की कोशिश की है।
अजय राय ने कहा कि जब पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी थी कि फतेहपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा वीडियो और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों से मकबरे को तोड़ने के लिए भीड़ का आह्वान किया जा रहा था तभी पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा नेता मुखलाल पाल के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? अगर वक्त रहते पुलिस प्रशासन ने भाजपा नेता की खिलाफ कार्रवाई की होती तो फतेहपुर का अमन-चैन कायम रहता।
श्री राय ने कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का दावा करती है तो क्या यही जीरो टॉलरेंस है? जो उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व विधायक विक्रम सिंह तमाम संगठनों को लेकर फतेहपुर को दंगों की आग में झोंकना चाहते थे। बीजेपी के इन तथाकथित नेताओं की नज़र मकबरे के नाम पर दर्ज 11 बीघा की बेशकीमती जमीन पर है जिसे बीजेपी संरक्षित भू-माफिया कब्जा करके प्लाटिंग करना चाहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन