पानीपत में डेढ किलो गांजा सहित महिला तस्कर गिरफ्तार
पानीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने राक्सेड़ा गांव में एक महिला नशा तस्कर को एक किलो 506 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है । एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी एक टीम सोमवार को हथवाला गांव के अड्डा पर थी।
पुलिस हिरासत में नशा तस्कर महिला


पानीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने राक्सेड़ा गांव में एक महिला नशा तस्कर को एक किलो 506 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है ।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी एक टीम सोमवार को हथवाला गांव के अड्डा पर थी। टीम को तभी सूचना मिली की राक्सेड़ा गांव निवासी महिला कांता मादक पदार्थ लेकर अपने घर के पास बेचने के लिए घूम रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो सामने गली में एक महिला पॉलिथीन पकड़े खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम में तैनात महिला सिपाही शालू ने कुछ कदमों पर ही महिला को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान कांता निवासी राक्सेडा के रूप में बताई। महिला की पॉलिथीन की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 506 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया वह काफी समय से नशा बेचने को अवैध काम कर रही है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामलें दर्ज है। मामलों में वह जेल से बेल पर बाहर आई हुई है। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया उसने कुछ दिन पहले गांव निवासी एक युवक से 2 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदा था। जिसमें से उसने कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया। बचे 1 किलो 506 ग्राम गांजा को लेकर सोमवार को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में थी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा