Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 12 अगस्त (हि.स.)। कटिहार पुलिस ने गृहभेदन गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बरारी, कुर्सेला और कोढ़ा थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं का सफल उद्भेदन किया है। आरोपियों के पास से चोरी के सामान जैसे कि सोना, चांदी, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में मो. जुल्लू, विष्णु कुमार और संजय यादव उर्फ फुचवा शामिल हैं। इनके पास से 70.9 ग्राम सोना, 800 ग्राम चांदी, 6 जोड़ी चांदी जैसे हाथ व पैर के बाला, 5 चांदी जैसे सिक्के, 5,40,000 रुपये नकद, 1 पल्सर मोटरसाइकिल और 1 स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।
संजय यादव उर्फ फुचवा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कटिहार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह