Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 12 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला सुंदरनगर द्वारा बीबीएमबी कॉलोनी, सुंदरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रेनू बाला, बनिता ठाकुर, शबनम ठाकुर, पूजा शर्मा, विनोद कुमार, रितिका ठाकुर, बेली राम सहित प्रयोगशाला के समस्त स्टाफ सदस्यों ने वृक्षारोपण में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रेनू बाला ने कहा कि वृक्षारोपण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और यह जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने का एक प्रभावी उपाय है।
उन्होंने कहा कि जब आप एक पेड़ लगाते हैं, तो आप न केवल एक पौधा लगाते हैं, बल्कि अच्छे भविष्य की कामना भी करते हैं। उन्होंने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेड़ न केवल हमारी बुनियादी जरूरतें पूरी करते हैं, बल्कि जैव विविधता, जल संरक्षण, मिट्टी संरक्षण और जलवायु नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा