कोरबा : 13 अगस्त से संचालित होगा परसाभांठा नानवेज मार्केट
अब खुले में नहीं बिकेगा मांस मछली
स्थल का निरीक्षण करते आयुक्त


कोरबा 12 अगस्त (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा के बालको जोनांतर्गत परसाभांठा बाजार स्थित नानवेज मार्केट बुधवार 13 अगस्त से संचालित हो जाएगा। सड़कों पर मांस मछली का विक्रय करने वालों को वहॉं विस्थापित किया जाएगा। वहीं अब खुले में मांस मछली का विक्रय नहीं होगा।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज निगम के बालको जोनांतर्गत विभिन्न स्थलों को दौरा किया एवं परसाभांठा नानवेज मार्केट को बुधवार से संचालित कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

यहॉं उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने परसाभांठा नानवेज मार्केट का निरीक्षण कर उसकी तत्काल मरम्मत व सुधार कार्य कराने एवं वहॉं आवश्यक सुविधाएं त्वरित रूप से मुहैया कराकर नानवेज मार्केट संचालित कराए जाने के निर्देश दिए थे, निगम द्वारा उक्त नानवेज मार्केट का मरम्मत, सुधार कार्य कर लिया गया है तथा वहॉं बिजली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी