पानीपत : ईंटों से भरी ट्रॉली पलटी, युवक की मौत
पानीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। पानीपत-बरसत रोड स्थित भैंसवाल ड्रेन के पास एक ईंटों से भरी हुई ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रॉली पर सवार युवक नीचे गिर गया और ईंटें उसके ऊपर गिरती चलीं गईं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई । लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू क
मृतक सचिन का फाइल फोटो


पानीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। पानीपत-बरसत रोड स्थित भैंसवाल ड्रेन के पास एक ईंटों से भरी हुई ट्रॉली पलट गई। जिससे ट्रॉली पर सवार युवक नीचे गिर गया और ईंटें उसके ऊपर गिरती चलीं गईं। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई । लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। ईंटों के नीचे दबे युवक को किसी तरह बाहर निकाल कर उसे सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बारे में ड्राइवर ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक डेढ़ साल की बेटी का पिता था। उसकी पत्नी 6 माह की गर्भवती है। जानकारी देते हुए देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह यूपी के कांधला का रहने वाला है। वह तीन बच्चों का पिता है। जिनमें बड़ा बेटा 23 वर्षीय सचिन था। जोकि कांधला में ही एक ईंट-भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। वह अक्सर ईंटों से भरी ट्रॉली को खाली करने के लिए दूर-दूर तक जाता था। इसी कड़ी में सोमवार की रात को भी वह पानीपत जाने के लिए निकला था। रात करीब दो बजे ट्रैक्टर ड्राइवर ने फोन पर हादसे के बारे में बताया। ड्राइवर ने बताया कि जब वे पानीपत भैंसवाल ड्रेन के पास पहुंचे, तो कच्ची सड़क पर पानी-कीचड़ जमा था। जिससे ट्रैक्टर का पहिया धंस गया और ट्रॉली पलट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा