पानीपत: राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देती तिरंगा यात्रा:कृष्ण लाल पंवार
पानीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को इसराना विधानसभा क्षेत्र की मतलौडा अनाज मण्डी में विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान देना
पानीपत के मतलौड़ा में तिरंगा यात्रा निकलते पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार।


पानीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को इसराना विधानसभा क्षेत्र की मतलौडा अनाज मण्डी में विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान देना व लोगों में राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत करना है। ये यात्रा लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का संदेश देती है।

विशेष तौर पर यह यात्रा युवाओं में देश के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना का संचार करती है। कैबिनेट मंत्री पवार ने कहा कि तिरंगा यात्रा से देश के शहीदों को याद किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार शहीदों के परिवारों की मदद के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। यह यात्रा मडलौडा अनाज मण्डी से शुरू होकर भालसी गांव में समाप्त हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा मोटरसाईकिलो व गाडिय़ों पर तिरंगा लगाकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए नजर आ रहे थे।

उन्होंने कहा कि पहले शहीदों का दाह संस्कार वहीं कर दिया जाता था लेकिन स्वर्गीय अटल बिहारी जी ने देश का प्रधानमंत्री होते हुए में हर शहीद का शव परिवार तक सम्मान के साथ पहुंचाने का फैसला लिया था है। वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री व पूर्व मूख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीदों के लिए बड़ा कदम उठाया था। हरियाणा प्रदेश का कोई भी जवान भारत देश में कहीं भी शहीद होता है तो उसके परिवार को 50 लाख रुपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का फैसला केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लिया था।

कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि तिरंगा यात्रा भारतीय सेना का मनोबल हर नागरिक की ताकत है और इससे राष्ट्र प्रेम की भावना और अधिक प्रबल होती है। उन्होंने आह्ïवान किया कि हर घर तिरंगा अभियान में हर व्यक्ति को अपना सहयोग देकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा समाज आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेगा और हर हाल में एकजुट होकर मानवता की रक्षा करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा