मंदसौर : पंचायत विकास सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतें हुई सम्मानित
मंदसौर, 12 अगस्त (हि.स.)। पंचायत उन्नति सूचकांक वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार के जिला जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंदसौर जिला पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में पंचायत
पंचायत विकास सूचकांक  में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतें हुई सम्मानित


मंदसौर, 12 अगस्त (हि.स.)। पंचायत उन्नति सूचकांक वर्ष 2022-23 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार के जिला जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में मंगलवार को मंदसौर जिला पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं जिला विकास सूचकांक के 9 विषयों पर जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों का चयन किया गया।

जिसमें सशक्त पंचायत सतत् विकास की अवधारणा के साथ पंचायतों को सशक्त बनाने, उनके कामकाज को पारदर्शी और कुशल बनाने के किए गए कार्य के आधार पर जिले की ग्राम पंचायत को पंचायत विकास सूचकांक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत सेमली कंकड़ प्रथम पुरस्कार राशि 11 हजार रुपये , ग्राम पंचायत भरतपुरा द्वितीय पुरस्कार राशि 7 हजार 100 रुपये, ग्राम पंचायत खजुरी गौड़ तृतीय पुरस्कार राशि 5 हजार 100 रुपये एवं बाकी सात ग्राम पंचायतों जैसे हरसोल , सेमली , सांडा अरनिया जटिया, लेडी कला,ऐरा, एवं अजयपुर को राशि 2 हजार 100 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत जग्गाखेड़ी (नाहरगढ़), बोरदा, लिम्बवास,ओसारा, बाजखेड़ी, कोहला, धंधेडा, लौटखेड़ी, कोटड़ा बहादुर एवं निमथुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए एवं सभी का टीएमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया