पलवल : आर्य समाज मंदिर पर हमला, पुलिस ने संभाला मोर्चा
दोनों पक्ष आमने-सामने
पलवल : आर्य समाज मंदिर पर हमला, पुलिस ने संभाला मोर्चा


पलवल, 12 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन के गांव रणसीका में आर्य समाज मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ युवक लाठी-डंडों के साथ मंदिर परिसर में घुसते और छत पर चढ़कर पानी निकासी पाइप व दीवारों को क्षतिग्रस्त करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद मंगलवार को यहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

आर्य समाज मंदिर के प्रधान बलबीर आर्य ने आरोप लगाया कि कुछ लोग मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे। उनका कहना है कि ये लोग आर्य समाज के अनुयायियों पर गांव छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। बलबीर आर्य ने पुलिस को वीडियो सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, विपक्षी पक्ष का आरोप है कि मंदिर का पानी उनकी निजी भूमि से निकाला जा रहा है। इसी को लेकर विवाद बढ़ा। दोनों पक्षों ने पुलिस में अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही हथीन थाना प्रभारी हरिकिशन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर शांति बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग