पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा पर तीन आतंकी मारे, पांच दिन में 50 को ढेर करने का दावा
इस्लामाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित सांबाजा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पिछले पांच दिनों में सुरक्षा बलों ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर
अफगान सीमा पर तैनात पाकिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के जवान। फोटो-फाइल


इस्लामाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित सांबाजा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया। पिछले पांच दिनों में सुरक्षा बलों ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम 47 आतंकवादियों को ढेर किया है। सांबाजा की घटना के बाद अब यह संख्या बढ़कर 50 हो गई है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार यह दावा पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में किया है। आईएसपीआर ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने सांबाजा इलाके में घुसपैठ रोकने के लिए 10 और 11 अगस्त की रात तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने आज तीन और आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मीडिया शाखा के अनुसार मौके से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

आईएसपीआर ने कहा कि 11 अगस्त को अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और उसकी आत्मघाती इकाई मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) घोषित कर पाकिस्तान के प्रयासों को मजबूत किया है। बीएलए ने अफगानिस्तान में अपनी जड़ें गहरी करते हुए टीटीपी से संबंध बना लिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद