Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी,12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में मंगलवार को भाद्रपद मास की संकष्टी चतुर्थी(बहुला संकष्टी चतुर्थी) उल्लासपूर्ण माहौल में पूरे श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। अलसुबह से व्रती महिलाओं और उनके परिजनों ने लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में भगवान गणेश का दर्शन पूजन किया। सर्वाधिक भीड़ बड़ागणेश मंदिर में दिखी। व्रती महिलाएं शाम को भगवान गणेश का विधी विधान से पूजन अर्चन कर शाम को चंद्र दर्शन के बाद अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी।
बड़ा गणेश दरबार के पुजारी प्रवेश दुबे ने बताया कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता (बाधाओं को दूर करने वाले) के रूप में पूजा जाता है। आज के दिन उनकी पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं। और जीवन में सुख शांति समृद्धि आती है। सुबह मंगला आरती के बाद से ही भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि आज भादो कृष्ण पक्ष का चौथ है। इसमें महिलाएं भगवान गणेश का व्रत रखती हैं। महिलाएं संतान उत्पत्ति,उनके दीर्घ जीवन और मनोकामना की पूर्ति के लिए ये व्रत रखती है। उन्होंने बताया कि भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में भी चौथ (चतुर्थी)आएगा । हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी