जंगली हाथी के हमले में युवती की मौत
नगांव (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। कलियाबर में फिर हाथी-मानव संघर्ष ने भयानक रूप ले लिया है। कलियाबर चाय बागान के बोर लाइन में आज तड़के जंगली हाथी के हमले में एक युवती की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया है कि संगीता सेरू नामक युवती अपने घर के आंगन में
जंगली हाथी के हमले में युवती की मौत


नगांव (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। कलियाबर में फिर हाथी-मानव संघर्ष ने भयानक रूप ले लिया है। कलियाबर चाय बागान के बोर लाइन में आज तड़के जंगली हाथी के हमले में एक युवती की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि संगीता सेरू नामक युवती अपने घर के आंगन में खेल रही थी, इसी दौरान जंगली हाथी ने हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल युवती को स्थानीय लोगों ने तत्काल कलियाबर उपमंडल नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कामाख्या संरक्षित वन क्षेत्र से बाहर आए दो हाथियों में से एक ने संगीता सेरू के रसोईघर को तोड़ते हुए उस पर हमला किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा