नारनौल: युवा हमारे समाज की रीढ़: विनोद खनगवाल
नारनौल, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद खनगवाल ने कहा कि हर वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।
प्रतिभागियों को सम्मानित करते प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल व अन्य।


नारनौल, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। औ‌द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद खनगवाल ने कहा कि हर वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनकी ऊर्जा, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को सही दिशा में प्रोत्साहित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे न केवल अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान दें, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।

जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा युवाओं के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में युवा शक्ति सबसे अधिक है। जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू ने भी युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए खेलों में युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया। साथ ही खेल विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम के दौरान निबंध व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर आईटीआई से अधीक्षक सत्यनारायण जांगड़ा, उप प्रधानाचार्य सुनील कोसलिया, एनसीसी प्रभारी मेजर वीरेंद्र सेकवाल, छत्रपाल, गुरुदयाल सहित जिले के सभी आईटीआई के स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला