Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में एक भव्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
गोष्ठी का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भावदीप रावते ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं और यदि उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्रों को विभिन्न कानूनी अधिकारों, न्याय पाने की प्रक्रिया, तथा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को यह भी संदेश दिया कि जागरूक नागरिक बनने के लिए केवल अधिकार जानना ही नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करना भी उतना ही आवश्यक है।
कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक ने कहा कि युवाओं को केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी आवाज उठाएं।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य, डॉ. संगीता गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी देश के भविष्य की आधारशिला है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी को प्राथमिकता देने की सलाह दी। डॉ. गुप्ता ने इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रोफेसर, लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश सक्टा ने किया। संचालन के दौरान उन्होंने न केवल कार्यक्रम को सटीक रूप से आगे बढ़ाया, बल्कि युवाओं को प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि युवा यदि सही मार्गदर्शन और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने छात्रों को समाज में सक्रिय भूमिका निभाने और कानूनी साक्षरता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में विधिक जागरूकता को अपनाएंगे और दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी