मेडिकल छात्र-छात्राओं ने निकाली हर घर तिरंगा रैली
तिरंगा हर नागरिक के मन में देशभक्ति और भावना को करता है अधिक प्रबल : डा. पूरन सिंह मथुरा, 12 अगस्त(हि.स.)। मंगलवार शाम सौंख रोड स्थित पाली डूंगरा केएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रध्वज को सम्मान देने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से हर
रेली निकालते हुए मेडीकल छात्र-छात्राएं


तिरंगा हर नागरिक के मन में देशभक्ति और भावना को करता है अधिक प्रबल : डा. पूरन सिंह

मथुरा, 12 अगस्त(हि.स.)। मंगलवार शाम सौंख रोड स्थित पाली डूंगरा केएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रध्वज को सम्मान देने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

इस तिरंगा रैली में विवि के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ भाग लिया। साथ ही, मेडिकल छात्रों ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर “हर घर तिरंगा” अभियान का समर्थन किया। केएम परिसर और रैली का मार्ग तिरंगा मय हो गया, इसके अतिरिक्त विवि की दीवारों एवं सूचनापटों को तिरंगा प्रेरित कला से सजाया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित विवि के प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव डा. पूरन सिंह व मेडिकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल करना है। साथ ही यह अभियान हमें हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को समझने का अवसर भी देता है।

मेडिकल छात्रों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “हर घर तिरंगा-हर दिल में तिरंगा” जैसे नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। रैली का संचालन सहायक खेल निदेशक डा. आरके शर्मा ने किया। इस अवसर पर विवि के कई प्रोफेसर तथा कई संकायों के डीन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार