उत्तर-पश्चिमी तुर्किए में भीषण जंगल की आग, सैकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए
इस्तांबुल, 12 अगस्त (हि.स.)। तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत चनक्कले के मध्य भाग में भड़की जंगल की आग को काबू करने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। तेज़ हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसके चलते सैकड़ों लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थान
तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत चनक्कले के मध्य भाग में भड़की जंगल की आग


इस्तांबुल, 12 अगस्त (हि.स.)। तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी प्रांत चनक्कले के मध्य भाग में भड़की जंगल की आग को काबू करने के लिए दमकलकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। तेज़ हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसके चलते सैकड़ों लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

प्रांतीय गवर्नर ओमर तोरामन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि आग बुझाने में हवाई जहाज़, हेलीकॉप्टर, दर्जनों वाहन और लगभग 700 कर्मी जुटे हैं। प्रभावित इलाकों में एक विश्वविद्यालय परिसर, सैन्य क्षेत्र और कई आवासीय क्षेत्रों को खाली कराया गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और आपातकालीन वाहनों के लिए सड़कों को खाली रखने की अपील की है।

आग की वजह से शहर का हवाई अड्डा, दारदानेल्स जलडमरूमध्य और राजमार्ग का एक हिस्सा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। स्थानीय टीवी फुटेज में पहाड़ियों पर घना धुआं उठता दिखाई दिया, जबकि अनादोलु समाचार एजेंसी के वीडियो में पानी की बौछार करने वाले पुलिस वाहन, आवासीय भवनों तक फैली आग को बुझाते नज़र आए।

तुर्किए के मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और हवा की रफ्तार 66 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। गवर्नर के मुताबिक, लगभग 50 लोग धुएं के असर से प्रभावित हुए हैं और उनका नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार किया गया है, हालांकि किसी की हालत गंभीर नहीं है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा