Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज,12 अगस्त (हि.स.)। शहीद लाल पदमधर ब्रिटिश हुकूमत की बर्बरता और निर्दोष,बेकसूर जनता पर अत्याचार को देखकर खून खौल उठा और उनसे यह पीड़ा बर्दाश्त नहीं न हो सकी। यह बात मंगलवार को शहीद लाल पदमधर की जयंती के मौके पर पुष्पांजलि करने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी गंगापार के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा।
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंधी बहरी गोरी सरकार के खिलाफ आज ही के दिन नारे लगाते हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो गोरी हुकूमत मुर्दाबाद के साथ अगली पंक्ति पर शहीद लाल पदमधर जा रहे थे। इसी बीच गोली लगने से जहां आज जिलाधिकारी कार्यालय है उसके सामने गिर गए और शहीद हो गए उनकी शहादत को समस्त भारतवासी आज भी नमन करते है औ श्रद्धांजलि अर्पित करते है। मै श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन कर रहा है। हमको आपको उनके बलिदान और शौर्य को स्मरण करते हुए अपने देश के गौरव आत्म सम्मान और रक्षा के लिए कुर्बानी देने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख नेताओं में जिला उपाध्यक्ष डा.जगत नारायण सिंह,देवराज उपाध्याय,विनोद कुमार विश्वकर्मा,भोलानाथ तिवारी,ओम प्रकाश,सददाम हुसैन सिद्दीकी,मो.फारूक,संजय पटेल, सुनील पाण्डेय,हरिभान सिंह सिंगरौर,आदि लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल