संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस को बिना सूचना दिए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
मीरजापुर, 12 अगस्त (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के खंतरा गांव के मजरा ठक्कर नगर में मंगलवार सुबह 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं
विवाहिता की मौत के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़।


मीरजापुर, 12 अगस्त (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के खंतरा गांव के मजरा ठक्कर नगर में मंगलवार सुबह 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

ठक्कर नगर निवासी गुलाब ने अपनी पुत्री की शादी छह वर्ष पूर्व अमोई नवडिहवा गांव में की थी। महिला का पति काम की तलाश में चेन्नई में रहता है। रक्षा बंधन के अवसर पर वह मायके आई थी। सोमवार रात भोजन के बाद वह सोने चली गई, लेकिन सुबह देर तक न उठने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

दरवाजा खोलकर देखा तो वह अचेत पड़ी थी। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।

मड़िहान थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि मामले की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा