Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 12 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा अभियान के आह्वान पर कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भव्य तिरंगा रैली में भाग लिया।
कोटद्वार भाभर के मोटाढांग से मालवीय उद्यान तक आयोजित कार एवं बाइक रैली में ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच देश के हर नागरिक को एक सूत्र में जोड़ने की है। हर घर पर तिरंगा फहराना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम कोटद्वार से यह संदेश दे रहे हैं कि हम सभी एकजुट हैं, और अपने वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाते रहेंगे, ताकि वे देश की सीमाओं पर उसी साहस और निष्ठा से रक्षा करते रहें। इस अवसर पर हमने उत्तरकाशी के धराली में हाल ही में आई आपदा के पीड़ितों को भी याद किया और उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।
जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने कहा तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे गर्व, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है। कोटद्वार की जनता ने आज अद्भुत एकता और देशभक्ति का परिचय दिया है। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तिरंगा यात्रा से देशभक्ति का जो ज्वार उमड़ा है, वह हमारे बच्चों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल करेगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री राजेंद्र अन्थवाल, इफको डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत, मण्डल अध्यक्ष आशीष रावत, विकाशदीप मित्तल, प्रेमा खंतवाल, सौरव नौडियाल, राजेंद्र बिष्ट, शशिकांत जोशी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह