अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर धर्मशाला में निकली जागरूकता रैली
धर्मशाला, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब द्वारा के स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से किया गया। रैली
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर धर्मशाला में निकली जागरूकता रैली


धर्मशाला, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब द्वारा के स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से किया गया।

रैली में लगभग 90 छात्र-अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. आरती वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना किया। रैली धर्मशाला के डिप्टी डायरेक्टरेट शिक्षा, हनुमान मंदिर से होते हुए शहीद स्मारक तक गई, जहां से प्रतिभागी पुनः महाविद्यालय लौटे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने एचआईवी/एड्स, नशा-निवारण और टीबी जैसे गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूकता फैलाने वाले नारे लगाए। बारिश के बावजूद युवाओं का उत्साह और जोश देखने लायक था। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल ठाकुर एवं प्रो. रीता ठाकुर मौजूद रहे। स्वयं सेवी संस्था की परियोजना प्रबंधक मोनिका ने भी रैली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। रैली का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य एवं सामाजिक चुनौतियों के प्रति जागरूक करना और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया