अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर टीबीमुक्त एवं एचआईवी एड्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन
धर्मशाला, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस पर मंगलवार को टीबीमुक्त भारत अभियान एवं एचआईवी/एड्स विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के हाल में आयोजित इस कार्यशाला में सेंट्रल
कार्यशाला के दौरान मौजूद अधिकारी और अन्य।


धर्मशाला, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस पर मंगलवार को टीबीमुक्त भारत अभियान एवं एचआईवी/एड्स विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के हाल में आयोजित इस कार्यशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना और कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का भी विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद ने एंड टीबी एंड एड्स-2030 के लक्ष्यों के बारे विस्तार से जानकारी दी। डॉ राजेश सूद ने कहा कि किसी राष्ट्र को स्वस्थ सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।

डॉ राजेश सूद ने युवा छात्रों को टीबीमुक्त भारत अभियान एवं एचआईवी, एड्स में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीबी कार्यक्रम जिला अधिकारी डॉ राजेश ने कहा कि टीबीमुक्त अभियान को लेकर मिलजुलकर जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी को खुली चर्चा करने व योगदान देने पर जोर दिया।

कार्यशाला के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं क्षय रोग कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया कि जोखिमपूर्ण आबादी में जांच के दौरान जिस व्यक्ति में लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका नेट टेस्ट किया जाता है। जिनमें लक्षण नही होते हैं उनका साई-टीवी टेस्ट और चेस्ट एक्स-रे किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया