Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 12 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए खंड विकास अधिकारी की भूमिका अहम होती है। इस के लिए नियमित तौर पर विकास कार्यों का निरीक्षण करें तथा समीक्षा बैठकें भी आयोजित करें ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उपायुक्त ने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आबंटित धनराशि का सदुपयोग करने पर बल दिया।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण), अमृत सरोवर, वॉटर शैड योजना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन तथा प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले में पंचायतों के विकास से संबंधित सभी कार्यों पर सिलसिलेवार चर्चा करते हुए उनकी समीक्षा की गई।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने ग्रामीण स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए यूनिट स्थापित करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए तथा इसके साथ ही सभी पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत घरों के निर्माण के कार्यों में तेजी लाने पर भी फोक्स करने को कहा गया।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोगों की शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया