Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 12 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून में जुलाई, 2026 सत्र में आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 15 अक्तूबर, 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 7 दिसम्बर, 2025 (रविवार) को विभिन्न प्रदेशों की राजधानी या अन्य चुनिंदा केन्द्रों पर होगी।
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जुलाई, 2026 को साढ़े 11 साल से कम और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 2013 से पहले तथा पहली जनवरी 2015 के बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने का इच्छुक विद्यार्थी एक जुलाई, 2026 को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा आठ में पढ़ रहा या कक्षा आठ पास कर चुका होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार रखा गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में तय की जायेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य काॅलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैैं। इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट, कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य काॅलेज, देहरादून के नाम से बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि चयन परिणाम राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून की वेबसाइट आरआइएमसी डाॅट जीओवीडाॅटआइएन पर उपलब्ध करवाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया