Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 12 अगस्त (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट किया है कि वे चुनाव आयोग के सामने हुए धरने से क्यों गैरहाजिर रहे। पोस्ट के साथ ही तृणमूल सांसद ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के बगल में नजर आ रहे हैं।
कल्याण बनर्जी ने कहा कि वह 2014 से संसदीय आवास समिति के सदस्य हैं। नवनिर्वाचित सांसदों के लिए आवास की कमी दूर करने हेतु बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर उनकी देखरेख में 184 फ्लैट बनाए गए। उन्होंने कहा कि यह कोई छोटा काम नहीं था, लेकिन समिति ने इसे पूरा कर दिखाया।
कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि सोमवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री ने इस आवास परिसर का उद्घाटन किया और 10:30 बजे तक वह सुप्रीम कोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर उनकी पार्टी की चुनौती और ओबीसी मुद्दों पर दो महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई थी।
उन्होंने कहा कि इसी कारण वह चुनाव आयोग के सामने पार्टी के धरने में शामिल नहीं हो सके। कल्याण बनर्जी ने लिखा कि उन्हें अपनी अनुपस्थिति के लिए किसी को स्पष्टीकरण देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कुछ लोग हमेशा उन पर हमला करने का मौका तलाशते रहते हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में तमाम साज़िशों के बावजूद वह एक लाख 75 हजार वोटों से जीते थे।
सांसद ने अपने पोस्ट में दोहराया कि उनकी दृढ़ निष्ठा और ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाए जा सकते और ममता बनर्जी के प्रति उनकी निष्ठा निर्विवाद है और आगे भी बनी
रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय