Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की मुरादाबाद जिला व महानगर इकाई की बैठक मंगलवार को श्री राम विहार कालोनी स्थित प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास जैन के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि जो अधिकारी अभी भी गफलत में हैं वह सुधर जाएं एवं व्यापारियों के सम्मान को सुनिश्चित करें। व्यापारी हित व सम्मान से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री एसपी वर्मा ने बताया कि 14 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का प्रांतीय सम्मेलन गाजियाबाद में आयोजित हो रहा है जिसमें व्यापार मंडल से जुड़े सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है।
इस दाैरान महानगर इकाई का चुनाव किया गया, जिसमें अरुण मेहता अध्यक्ष, राहुल गोयल महामंत्री, सुभाष रस्तोगी कोषाध्यक्ष, अमित मोहन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनमोल जैन युवा अध्यक्ष, अनमोल अग्रवाल युवा महामंत्री, गिरधर गोपाल मंत्री मनाेनीत किए गए। बैठक में सोनू चंद्र, प्रेम सैनी, भूकन सैनी, श्रवण कुमार, बलवीर कुमार, विकास जैन, परविंदर, चंद्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल