Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झाबुआ, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर आज मंगलवार को निकाली गई वाहन रैली के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वतंत्रता के संग अभियान के अंतर्गत निकाली गई इस वाहन रैली के द्वारा स्वतंत्रता के सम्मान में तिरंगा का संदेश दिया गया, साथ ही स्वच्छता और देशभक्ति के प्रति जागरूकता का भी प्रसार किया गया।
उक्त वाहन रैली पुलिस लाइन झाबुआ से शुरू होकर राजगढ़ नाका, राजवाड़ा, छतरी चौक, जेल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। रैली को एसडीओपी झाबुआ, श्रीमती रूपरेखा यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय सहित झाबुआ जिले के बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं वन रक्षकों ने भाग लिया।
रैली के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, रघुवंश सिंह ने कहा कि रैली का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता के सम्मान में तिरंगा का संदेश फैलाना था, बल्कि यह एक जागरूकता अभियान था, जिसमें स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया गया, साथ ही जिले के नागरिकों को स्वच्छता और देशभक्ति के प्रति जागरूक किया गया। यह आयोजन सभी के लिए एक प्रेरणा है कि हम अपने देश को स्वच्छ और संपूर्ण बनाएं, और तिरंगे की शान को हर घर तक पहुँचाने का प्रयास करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा