उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पैदल पहुंचे न्यायालय
नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय नैनीताल के न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने अपने आवास से न्यायालय तक पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण, वायु व ध्वनि प्रदूषण को कम करने और स्वस्थ जीवन ज
जिला न्यायालय परिसर में युवा दिवस पर जागरूकता रैली निकालते न्यायाधीश एवं अधिवक्ता व अन्य।


युवा दिवस के अंतर्गत अपने आवासों से पैदल उत्तराखंड उच्च न्यायालय आते न्यायमूर्तिगण।


नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलवार को उत्तराखंड उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय नैनीताल के न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने अपने आवास से न्यायालय तक पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण, वायु व ध्वनि प्रदूषण को कम करने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।

इस दौरान वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी और राकेश थपलियाल सहित अन्य न्यायाधीश हल्की बारिश के बीच अपने आवासों से पैदल न्यायालय पहुंचे।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार विजिलेंस सुबीर कुमार, रजिस्ट्रार-न्यायिक धर्मेंद्र अधिकारी, रजिस्ट्रार-निरीक्षण प्रतिभा तिवारी, रजिस्ट्रार-प्रोटोकॉल विवेक श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार विक्रम, सदस्य सचिव एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के नेतृत्व में जिला न्यायालय नैनीताल सहित बाह्य न्यायालय हल्द्वानी व रामनगर में भी युवा दिवस मनाते हुए जागरूकता रैली निकाली गयी। सचिव बीनू गुलयानी ने बताया कि इस वर्ष की थीम “स्थायी विकास लक्ष्यों और उससे आगे के लिए स्थानीय युवा कार्य” है, जो युवाओं को सतत विकास, सामाजिक परिवर्तन और शांति के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर एक बेहतर राष्ट्र और भविष्य का निर्माण संभव है।

जागरूकता रैली में जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल, न्यायाधीश सुधीर तोमर, अपर जिला न्यायाधीश कुलदीप शर्मा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि प्रकाश, सिविल जज हर्ष यादव, उर्वशी रावत, स्नेहा नारंग, वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन तिवारी, हेमा शर्मा, शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा व अन्य अधिवक्ता तथा कर्मचारी भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी