इंदौरः सफाई और श्रमदान के माध्यम से हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को दिया गया नया स्वरूप
इंदौर, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत समाज का हर वर्ग अपने-अपने स्तर से राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहे
हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को दिया गया नया स्वरूप


उत्सवी वातावरण में निकाली तिरंगा यात्रा


इंदौर, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत समाज का हर वर्ग अपने-अपने स्तर से राष्ट्रभक्ति और स्वच्छता पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। मंगलवार को जिले के गाँवों में सार्वजनिक स्थलों की सफाई श्रमदान के माध्यम से अभियान को नया स्वरूप और नयी गति दी गई। इस अवसर पर गाँवों में तिरंगा यात्राएं भी निकाली गई। स्वच्छता के लिये श्रमदान एवं तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रही।

अभियान में स्कूली विद्यार्थी भी उत्साह के साथ सहभागिता दे रहे हैं। अभियान अवधि में गाँवों के सभी सार्वजनिक स्थलों एवं परिसरों को स्वच्छ बनाये रखने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में पंचायतें जनसहभागिता के माध्यम से सफाई अभियान निरन्तर चला रही। ग्राम पंचायत कलीबिल्लोद, शाहपुरा, धन्नड, तिल्लोरे खुर्द सहित सभी गाँवों में स्वच्छता आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है।

जिला पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों ने वाहनों पर सवार होकर उत्सवी वातावरण में निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में मंगलवार को जनपद पंचायत इंदौर के समस्त सचिव एवं कर्मचारियों द्वारा दो पहिया वाहन तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा जिला पंचायत परिसर से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए महू नाका तक निकाली गई। यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने वाहनों पर तिरंगा सजाकर देशभक्ति के नारे लगाए और नागरिकों को राष्ट्रप्रेम एवं एकता का संदेश दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि हर घर तिरंगा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना का उत्सव है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन भी वाहन पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर