Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 12 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शहर के जागरूक युवा मंच के पदाधिकारियों ने एसपी धमतरी को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। युवा मंच ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी को लेकर अभियान चलाने की मांग की।
जागरूक युवा मंच के कोमल संभाकर, राजा, राहुल पंडित, मनोज कुमार, लेखराज, वासुदेव यादव और सुनील ने बताया कि जिले में इन दिनों अपराधों, खासकर चाकूबाजी की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है। लगातार चाकूबाजी के गंभीर मामले सामने आए है। यह स्थिति न केवल आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है, बल्कि जिले की शांति और कानून व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती बन गई है। इसे समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो भविष्य में और भी गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। पुलिस प्रशासन इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर कठोर कदम उठाएं। ताकि जिले के आम नागरिक भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सके।जिले में अवैध रूप से धारदार हथियार रखने और आनलाइन बेचने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएं और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी अभियान चलाया जाएं।स्कूल, कालेज और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएं।धमतरी सिटी कोतवाली में पुलिस बल बढ़ाया जाएं। शहर अंतर्गत थाना की संख्या बढ़ाया जाएं। धमतरी ग्रामीण के अर्जुनी थाना अंतर्गत गांवों की संख्या अधिक होने के कारण धमतरी ग्रामीण में भी थाने की संख्या बढ़ाई जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा