Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अम्मान, 12 अगस्त (हि.स.)। सीरिया और जॉर्डन के विदेश मंत्रियों तथा अमेरिका के सीरिया मामलों के दूत ने मंगलवार को अम्मान में मुलाकात कर दमिश्क में नई सरकार के तहत स्थिरता और सुरक्षा को मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा की।
सीरियाई विदेश मंत्रालय के अनुसार, सीरिया के विदेश मंत्री असआद अल-शैबानी ने जॉर्डन के विदेश मंत्री ऐमन सफादी और अमेरिकी दूत टॉम बैरेक से मुलाकात में तीनों पक्षों के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने के तरीकों पर विचार किया। बैठक में सहमति बनी कि स्वैदा प्रांत में संघर्षविराम को मजबूत करने और संकट का व्यापक समाधान खोजने के लिए एक संयुक्त कार्यदल का गठन किया जाएगा।
यह बैठक 19 जुलाई को अम्मान में हुई वार्ता का विस्तार थी, जिसमें स्वैदा प्रांत में हुए सांप्रदायिक संघर्ष पर चर्चा हुई थी। उस हिंसा में एक सप्ताह के भीतर 1,400 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद संघर्षविराम लागू किया गया।
सीरिया में दिसंबर 2024 में इस्लामिक नेतृत्व वाले हमले में लंबे समय तक सत्ता में रहे बशर अल-असद के पतन के बाद से अल्पसंख्यक समुदायों में सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। मार्च 2025 में तटीय इलाकों में 1,700 से अधिक अलवाइट नागरिकों की हत्या और स्वैदा की हिंसा ने इन आशंकाओं को और गहरा किया है।
अम्मान में किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने भी अलग से शैबानी और बैरेक से मुलाकात कर सीरिया की सुरक्षा, स्थिरता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने सीरिया के पुनर्निर्माण में वॉशिंगटन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह प्रक्रिया सभी सीरियाई नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करते हुए आगे बढ़नी चाहिए।
राजा ने यह भी कहा कि जॉर्डन सीरिया की संस्थागत क्षमता बढ़ाने के लिए अपने अनुभव साझा करने को तैयार है और आतंकवाद, हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता है।
सीरियाई बयान के मुताबिक, बैठक में दमिश्क के प्रयासों की सराहना की गई, जिनमें बुनियादी सेवाओं की बहाली, उल्लंघन करने वालों को जवाबदेह ठहराना और विस्थापित लोगों की घर वापसी की तैयारी शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय