कमिश्नरेट वाराणसी के वरूणा जोन में लूट, नकबजनी, चोरी, गौकशी के अपराधियों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट
—अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने जोन के सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों संग की बैठक वाराणसी,12 अगस्त (हि.स.)। कमिश्नरेट वाराणसी के वरूणाजोन के सभी थानों में लूट, नकबजनी, चोरी, गौकशी के अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही होगी। बदमाशों के आपराधिक इति
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) की थानेदारों के साथ बैठक


—अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) ने जोन के सभी प्रभारी निरीक्षकों व थानाध्यक्षों संग की बैठक

वाराणसी,12 अगस्त (हि.स.)। कमिश्नरेट वाराणसी के वरूणाजोन के सभी थानों में लूट, नकबजनी, चोरी, गौकशी के अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही होगी। बदमाशों के आपराधिक इतिहास के आधार पर गुण्डा,गैगेस्टर, एक्ट में कार्रवाही के साथ उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी।

मंगलवार को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू,सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया एवं वरूणा जोन के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष के साथ लम्बी बैठक कर इन बिदुओं पर विस्तार से चर्चा की और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बैठक में न्यायालय की ओर से निर्गत गैर जमानती वारंट के अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी के लिए खास तौर पर चर्चा हुई। अपराध रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं गस्त,पिकेट,बैंक चेकिंग को लेकर भी विमर्श हुआ। इसके अलावा वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र में रह रहे गैर जनपद,गैर प्रांत के व्यक्ति जो होटलों,दुकानों,कारखानो में काम करते है। रिक्शा एवं ठेला लगाते है। ऐसे लोगों की चेकिंग कर उनके विरुद्ध फर्द व किता कर सत्यापन करने के लिए निर्देशित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी