Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 12 अगस्त (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से युवा बचाओ अभियान के तहत विभिन्न खंडों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रखने के लिए हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से प्रदेशव्यापी युवा बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंडी जिला के सदर, बल्ह, गोहर, करसोग व सरकाघाट में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव गजेंद्र शर्मा ने बताया कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति वर्ष 1992 से समाजिक सरोकार के मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, समता, वैज्ञानिक जागरूकता पर्यावरण से जुड़ी रही है। उपरोक्त विषयों पर समय समय पर आम जनता को जागरूक करने का कार्य निरंतरता में करती रही है। आज के समय में सबसे बड़ी समस्या समाज में फैल रही नशे की बुराई है जो अंदर ही अंदर से हमारे समाज को खोखला कर रही है। जिसके सबसे ज्यादा शिकार हमारे युवा हो रहे हैं। नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से प्रभावित कर रहा है। सिंथेटिक नशे के बढ़ते उपयोग के कारण हर दिन हमारे आस पास कितने की युवाओं की मौत हो रही है। अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में स्थिति और भयानक होगी।
उन्हाेने बताया कि इसके अलावा समिति द्वारा युवाओं को नशे से बचाने के लिए द व्हाईट टूर्थ के नाम से एक वैब सीरिज भी तैयार की गई है। जिसका ट्रेलर भी बचत भवन शिमला से रिलिज किया गया है। इस वैब सीरिज में सात एपीसोड होेंगे। जिसमें युवाओं को नशे से होने वाले प्रभावों के बारे में फिल्म के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इन एपीसोड का प्रसारण 8 सितंबर 2025 से ज्ञान विज्ञान स्ट्रीम यू-टयूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा, जिसे सब अपने घर पर ही देख सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा