Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। पुलिस
लाइन सोनीपत में आयोजित निशुल्क सेहत चौपाल स्वास्थ्य जांच शिविर में मंगलवार को 200
से अधिक पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने जांच कराई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आहार व
स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
पुलिस
आयुक्त ममता सिंह के निर्देश पर पुलिस लाइन में एक निजी अस्पताल व रोटरी क्लब सोनीपत शहर के संयुक्त प्रयास से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
हुआ। शिविर में 204 से अधिक पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की बोन मिनरल डेंसिटी, हीमोग्लोबिन,
ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर और नेत्र परीक्षण जैसी जांचें आधुनिक उपकरणों से की गईं।
जिला
पुलिस कल्याण शाखा प्रभारी निरीक्षक जसमेर कादियान ने कहा कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
का समय निश्चित नहीं होता, इसलिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और नियमित व्यायाम जरूरी
है। उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात फार्मेसी अधिकारी देवेंद्र सिंह की सराहना करते
हुए उन्हें पुलिस और डॉक्टरों के बीच मजबूत कड़ी बताया।
आहार
विशेषज्ञ डॉ. ऋतु बजाड़ ने व्यस्त जीवनशैली में संतुलित आहार के महत्व पर जोर देते
हुए अधिक फल, सब्जियां, साबुत अनाज, प्रोटीन, पर्याप्त पानी लेने और प्रसंस्कृत खाद्य,
चीनी व अस्वास्थ्यकर वसा से बचने की सलाह दी। शिविर
में डॉक्टर सुरेश कालरा, ऋतु कालरा, सी.ए. दीपक गुप्ता, पी.के. गुप्ता, गौरव कामरा,
निर्दोष छाबरा, सरिता, आरती डबास, सुरेश और कविता मालिक ने जांच व परामर्श दिया। अंत
में निरीक्षक जसमेर कादियान ने सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना