Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के फैसले को बताया युवा वर्ग के हित में बड़ा कदमहिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस ऐलान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने एक साल की आईटीआई अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को कार्य अनुभव मानने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला आईटीआई करने वाले युवाओं के हित में बड़ा कदम है। जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने मंगलवार काे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में आईटीआई प्रमाण पत्र धारकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के मकसद से यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेश में विभिन्न विभागों व संस्थानों में रोजगार के उद्देश्य से एक वर्ष या उससे अधिक के अप्रेंटिसशिप अनुभव प्रशिक्षण को एक वर्ष के कार्य अनुभव के बराबर माना जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में कौशल आधारित प्रशिक्षण प्राप्त युवाओें व्यवसायिक अनुभव को मान्यता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह फैसला युवाओं के हित में बहुत बड़ा फैसला है और इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार आए दिन युवाओं, किसानों, महिलाओं व कर्मचारियों सहित हर वर्ग के हित में योजनाएं लागू करके उन्हें राहत प्रदान कर रही है। सरकार के ये फैसले पार्टी के संकल्प को दर्शाता है, जिसमें हर वर्ग को सम्मान देते हुए प्रदेश की तरक्की की बात कही गई है। एक अन्य जानकारी में जिला अध्यक्ष ने बताया कि हांसी जिला में तिरंगा यात्रा कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता भारी संख्या में शामिल होकर देश व तिरंगे के प्रति अपनी निष्ठा दर्शा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर