Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 12 अगस्त (हि.स.)। यहां एक हाई-प्रोफाइल रेजिडेंशियल सोसाइटी में मंगलवार काे कार निकालने को लेकर हुई बहस में एक रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड पर पिस्टल तान दी। सोसाइटी के मुख्य गेट पर हुई इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई थी। पुलिस शिकायतकर्ता से संपर्क करने का प्रयास पुलिस कर रही है।
यह घटना मंगलवार सुबह ग्लोबल सिग्नेचर पार्क सोसाइटी की है। सोसाइटी निवासी एक व्यक्ति अपनी कार निकाल रहा था। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे गेट खोलने या कार पार्किंग से संबंधित कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा। गार्ड की इस बात पर रेजिडेंट भडक़ गया और दोनों के बीच बहस शुरू हाे गई। बहस इतनी बढ़ गई कि रेजिडेंट ने अपनी कार से कथित तौर पर एक पिस्टल निकाली और सिक्योरिटी गार्ड पर तान दी। इस घटना से मौके पर मौजूद अन्य गार्ड और सोसाइटी के लोग स्तब्ध रह गए।
आरोपी रेजिडेंट ने धमकी भरे लहजे में बात की और धमकाते हुए कहा कि मुझे गुस्सा दिलाने की कोशिश मत करना, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद वह अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया। वहीं एक रेजिडेंट ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया।
उधर, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो का गुरुग्राम पुलिस ने भी संज्ञान ले लिया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पिस्टल दिखाने वाले आदमी की तलाश शुरू कर दी है। उसकी गाड़ी का नंबर उत्तराखंड का है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड से भी संपर्क किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर