Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तामुलपुर (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। तामुलपुर जिले के भारत-भूटान सीमा क्षेत्र के दो गांव प्रमुख—डम्बर बहादुर छेत्री और एक अन्य गांव प्रमुख के भतीजे युवराज छेत्री—मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर के स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह में भाग लेने के उद्देश्य से दिल्ली रवाना हुए।
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत जा रहे इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य 15 अगस्त को दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह में उपस्थित रहेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के उच्चपदस्थ नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोनों गांव प्रमुखों के साथ एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी भी यात्रा पर हैं।
यात्रा के शुभारंभ के मौके पर तामुलपुर के जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने जिला आयुक्त कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर शुभकामनाएं दीं और इसे तामुलपुर जिले के लिए गौरव का विषय बताया। समारोह में मौजूद एसएसबी की 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता ने भी उनकी सफलता की कामना की और इस ऐतिहासिक समारोह में स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी को एक मूल्यवान अवसर बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश