Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोलाघाट (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। गोवा पुलिस के प्रथम, द्वितीय और तृतीय इंडिया रिजर्व बटालियन के कुल 700 रंगरूटों ने असम के देरगांव स्थित लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी (एलबीपीए) में 43 हफ्तों का बेसिक ट्रेनिंग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया । मंगलवार को अकादमी परिसर में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिम्मत बिस्व सरमा, दोनों राज्यों के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रंगरूटों के परिजन मौजूद रहे। रंगरूट 4 अक्टूबर, 2024 को विशेष ट्रेन से एलबीपीए पहुंचे थे और उन्होंने शारीरिक फिटनेस, मानसिक मजबूती, फील्ड टैक्टिक्स और हथियार संचालन जैसी कठोर ट्रेनिंग ली। यह बैच ऐतिहासिक रहा, क्योंकि इसमें असम, मणिपुर और गोवा पुलिस के रंगरूटों ने एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया। इससे अंतर्राज्यीय सौहार्द और पेशेवर आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला।
परिवारों और अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित परेड में रंगरूटों ने अनुशासन और सटीकता का प्रदर्शन किया। परेड की समीक्षा वरिष्ठ अधिकारियों ने की और समारोह में शपथ ग्रहण, मार्च पास्ट, पुरस्कार वितरण और ‘पैंथर्स ऑन व्हील्स’ यूनिट का विशेष प्रदर्शन शामिल था। हल्की बारिश के बीच भी रंगरुटों का जोश बरकरार रहा।
इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री ने रंगरूटों के समर्पण और प्रशिक्षण अवधि के दौरान हुए उनके परिवर्तन की सराहना की। उन्होंने अनुशासन, ईमानदारी और जनसेवा को पुलिस सेवा के मूल स्तंभ बताया। उन्होंने असम के मुख्यमंत्री के सहयोग की सराहना की। लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी देश के अग्रणी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है। यहां से अब तक हजारों रंगरूट प्रशिक्षित हो चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश