गणित -विज्ञान मेला का आयोजन
भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में मंगलवार को बाल वैज्ञानिकों के सोच को पुष्पित, पल्लवित एवं विकसित करने के उद्देश्य से गणित - विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भैया -बहन एवं अभिभावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शामिल बच्चे और शिक्षक


भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में मंगलवार को बाल वैज्ञानिकों के सोच को पुष्पित, पल्लवित एवं विकसित करने के उद्देश्य से गणित - विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भैया -बहन एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

शहर के विभिन्न विद्यालयों से विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों के द्वारा मूल्यांकन किया गया। विभिन्न आयामों पर आधारित मांडलो में से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले समस्त भैया - बहन विभाग स्तरीय गणित -विज्ञान मेला में भाग लेने के लिए रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर‌ भागलपुर जाएंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक यूएसडीझा, परीक्षा नियंत्रक कृष्ण कुमार शर्मा, प्राध्यापक टीएनबी राजीव कुमार सिंह, मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राध्यापक, बीके गुप्ता, प्रभात वत्स, भागलपुर एवं बांका के जिला निरीक्षक विनोद कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार ढांढनिया, उपाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद सिन्हा, सचिव शिव कुमार जिलोका, कोषाध्यक्ष नरेश खेतान एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

यूएसडीझा ने कहा कि विज्ञान का संबंध खोज, प्रयोग एवं दर्शन से है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने कहा कि गणित और विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों की रुचि और कौशल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला न केवल छात्रों को विज्ञान और गणित के सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को भी विकसित करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर