सशक्त स्थायी समिति की बैठक में छह एजेंडों को किया गया पारित
अररिया,12 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को नगर परिषद स्थित मुख्य पार्षद कक्ष में चेयरमैन वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई।जिसका संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित सदस्
अररिया फोटो:सशक्त स्थायी समिति की बैठक


अररिया,12 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को नगर परिषद स्थित मुख्य पार्षद कक्ष में चेयरमैन वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई।जिसका संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने किया।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से गत बैठक की संपुष्टि करने के उपरांत कुल सात मुख्य एजेंडों पर विचार-विमर्श कर छह एजेंडों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। जबकि एक एजेंडा को बोर्ड की साधारण बैठक में भेजा गया।जिन छह एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया, उनमें गत बैठक की संपुष्टि के उपरांत के बाद 14 और 15 अगस्त, चेहल्लुम,श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री महावीरी झंडा पर आयोजित कार्यक्रम, 15 जुलाई को आयोजित की गई बैठक में लिए गये प्रस्तुत संख्या दो में चयनित योजनाओं की स्वीकृति पर विचार किया गया।

इसके अलावे पार्षद द्वारा वार्ड संख्या 01,06,09,13,14 ,20 और 25 प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया। वहीं वार्ड संख्या 19 के लोगों द्वारा दिये गये आवेदन पर भी विचार विमर्श किया गया। सीताधार से जलकुंभी हटाने पर विचार किया गया। उपरोक्त सभी छह एजेंडा को बैठक ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, ईओ सूर्यानंद सिंह,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,गणेश गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, नप के प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह, लेखापाल रजनीश कुमार,स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती,नगर प्रबंधक शशि आनंद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर