Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 12 अगस्त(हि.स.)।
मारवाड़ी युवा मंच के फारबिसगंज में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 40 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया।स्वर्गीय गोर्धन दास और अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के सौजन्य से आयोजित कैंप में मेडिकल टीम के निर्देश पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान क्या गया।
मामले पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अश्विनी खटोर ने बताया कि बिहार में कुल 11 स्थानों पर ऐसे शिविर आयोजित किए गए।जिसमें तीन सौ से अधिक जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया है। अभियान न केवल शारीरिक सहयोग है, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास और गरिमा लौटाने की कोशिश भी है।
प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया, बछराज राखेचा और गोर्धन दास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट के मांगीलाल गोलछा,दिलीप गोलछा,देवेश गोलछा,स्थानीय मंच अध्यक्ष गौरव जैन,जयंत पांडिया ने कहा कि यह उपकरण केवल सहारा देने के लिए नहीं, बल्कि आपके भीतर आत्मविश्वास और स्वावलंबन जगाने के लिए है। अब आप जीवन की राह में किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। कई लाभार्थियों ने कृत्रिम अंग लगने के बाद अपने अनुभव साझा किए।
शाखा अध्यक्ष गौरव कुमार जैन ने बताया कि इस शिविर में 50 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 40 को कृत्रिम हाथ -पैर और वैशाखी निःशुल्क दी गईं।सचिव सौरव अग्रवाल ने आगामी योजना की जानकारी दी। संचालन आदर्श गोयल ने किया। मौके पर मोतीलाल शर्मा,बिनोद सरावगी, निर्मल भूपाल, अजातशत्रु अग्रवाल,पूनम पांडिया, जयकुमार अग्रवाल, पप्पू लड्डा, संजय बयवला, अजय झाबक,नितेश अग्रवाल, दिलीप गौतम,निशांत गोयल,आयुष अग्रवाल,कुणाल केडिया, प्रमोद केडिया,शुभम अग्रवाल,अमन अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,विवेक खेमानी,रोशन सेठिया, दर्शन गोलछा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर