Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 12 अगस्त(हि.स.)।
फारबिसगंज के हरिपुर गांव से पांच दिन पहले अपहृत 17 साल की नाबालिग युवती को पुलिस ने कुर्साकांटा प्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह वार्ड संख्या चार से सकुशल बरामद किया है।
फारबिसगंज थाना में हरिपुर वार्ड संख्या 11 के रहने वाले वीरेंद्र कुमार साह ने 7 अगस्त को कांड संख्या 399/25 धारा 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया था।जिसमें उन्होंने रात को शौच को लिए गई अपनी 17 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण की आशंका जाहिर की थी।फारबिसगंज पुलिस ने बरदाहा थाना क्षेत्र के कौआकोह वार्ड संख्या चार स्थित 23 वर्षीय रवि कुमार साह पिता सत्यनारायण साह के घर से बरामद किया।पुलिस ने अपहरण के मामले में रवि कुमार साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
इस बात की जानकारी फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि छापेमारी टीम में स्वयं थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक राजनंदनी सिंहा,अमित राज, प्रभा कुमारी शामिल थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर