अमृत सरोवर तटों पर स्वतंत्रता दिवस पर होगा ध्वजारोहण
जांजगीर-चांपा 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर उल्लासपूर्ण माहौल में तिरंगा फहराया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्मित इन अमृत सरोवरों के तटों पर ध्वजारोहण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच
फाइल फोटो


जांजगीर-चांपा 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी अमृत सरोवर स्थलों पर उल्लासपूर्ण माहौल में तिरंगा फहराया जाएगा।

महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्मित इन अमृत सरोवरों के तटों पर ध्वजारोहण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जन-जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘ अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक परिचर्चा और जन-जागरूकता रैली जैसी गतिविधियाँ होंगी। इनका उद्देश्य अमृत सरोवरों को न केवल जल संरक्षण का प्रतीक बनाना है, बल्कि उन्हें हरित और स्वच्छ भारत के संकल्प से भी जोड़ना है।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को कार्यक्रमों की विस्तृत तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के ग्रामीण, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, स्व-सहायता समूह, मनरेगा जॉबकार्ड धारी परिवार और अधिकारी कर्मचारी सहित सभी हितग्राहियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी