गोसाईगांव के मथामबिल क्षेत्र में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित
कोकराझार (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। निचले असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव के मथामबिल क्षेत्र में बाढ़ कि स्थिति उत्पन्न होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक भूटान से आए पानी से जोनाली नदी के जल स्तर काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से आसपास के अंचल में बाढ़
गोसाईगांव के मथामबिल क्षेत्र में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित


कोकराझार (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। निचले असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव के मथामबिल क्षेत्र में बाढ़ कि स्थिति उत्पन्न होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक भूटान से आए पानी से जोनाली नदी के जल स्तर काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से आसपास के अंचल में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है।

बाढ़ से रायमोना राष्ट्रीय उद्यान के समीप स्थित कई गांव, बल्लामझोरा, जोनाली, रायमोना, मथामबिल गांव आदि जलमग्न हो गए, जिससे लोगों के बीच हाहाकार का माहौल उत्पन्न हो गया है।

पशु-पक्षी सहित जीव-जंतु और इंसानों के रहने-खाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। विभागीय अधिकारी पहले ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा