Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा,12 अगस्त (हि.स.)। बालकोनगर के परसाभांठा बाजार के नीचे दुर्गा मंदिर गली में संचालित पशु खटाल के संचालक श्रीमती नंदनी पाठक पति हीरालाल पाठक के द्वारा सड़क पर अपने मवेशियों को खुला छोड़ने व खटाल की गंदगी खुले में फेंकने पर आज निगम द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं खटाल को बंद कराने हेतु थाना प्रभारी बालकोनगर को पत्र लिखा गया है।मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों के विरूद्ध अब निगम कड़ी कार्यवाही कर रहा है, क्यांकि बार-बार समझाईश का कोई असर पशुपालकों पर नहीं हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पशुपालकों द्वारा अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर स्वच्छंद विचरण हेतु खुला छोड़ दिया जा रहा है, इन मवेशियों के सड़क पर बैठने, विचरण करने से दुर्घटनाएं घटित होती है। यातायात व्यवस्था प्रभावित होती हैं तथा सड़कों पर आवागमन करने वाले आमनागरिकों, वाहन चालकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। निगम द्वारा एक ओर जहॉं सड़कों में स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सड़कों से उठाकर गोठान पहुंचाया जा रहा है। पशुपालकों से लगातार अपील की जा रही है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़े किन्तु बार-बार समझाईश व अपील का कोई भी असर पशुपालकों पर नहीं हो रहा। निगम अब इन पशुपालकों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है, इसी कड़ी में आज एक खटाल संचालक पर एफआईआर दर्ज करने हेतु निगम द्वारा पत्र लिखा गया है।
मवेशियों को सड़कों पर कदापि खुला न छोड़े
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम क्षेत्र के पशुपालकों को पुनः हिदायत देते हुए कहा है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोडे़। मवेशियों के सड़कों पर बैठने व विचरण करने से दुर्घटना घटित होने की लगातार संभावना बनी रहती है। सड़कों से गुजरने वाले नागरिकों व वाहन चालकों को अनावश्यक परेशानी होती है, वाहनों की ठोकर से मवेशियों के घायल होने का खतरा भी निरंतर बना रहता है। अतः मवेशियों को घर पर ही सुरक्षित रखें, उन्हें सड़कों पर खुला न छोड़े। उन्होने कहा है कि निगम द्वारा इसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा जिन पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ा जाएगा, उन पर लगातार दण्डात्मक व वैधानिक कार्रवाई निगम करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी