मोतिहारी में भाजपा के तिरंगा यात्रा में बवाल,दर्ज हुआ प्राथमिकी
पूर्वी चंपारण,12 अगस्त(हि.स.)। जिले में मोतिहारी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्धारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान जमकर बवाल हो गया। इसको लेकर बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं पर तिरंगा फाड़कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान क
बवाल के दौरान फटा पोस्टर


पूर्वी चंपारण,12 अगस्त(हि.स.)। जिले में मोतिहारी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्धारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान जमकर बवाल हो गया। इसको लेकर बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं पर तिरंगा फाड़कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और तोड़फोड़ एवं मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

यात्रा में मौजूद पूर्व मंत्री सह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार से भी बदसलूकी की गयी। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को ढेकहां मंडल में बीजेपी की तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। ज्योही यह यात्रा टिकुलिया मंदिर से पहले पहुंची कुछ लोगों ने यात्रा को रोक दिया,और हो हल्ला करने लगे। घटना को लेकर बीजेपी के ढेकहां मंडल अध्यक्ष नवल किशोर कुशवाहा ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है,कि बीजेपी के राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष नवल किशोर कुशवाहा के नेतृत्व में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यात्रा के दौरान टिकुलिया गांव में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में आकर रथ को रोक दिया गया।जिन्हे समझाने कोशिश की गई। लेकिन उपद्रव तत्व के लोग गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए।साथ ही तिरंगा रथ को क्षतिग्रस्त कर दिया और तिरंगा को फाड़ कर राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया।फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार