“हर घर तिरंगा” अभियानः भोपाल के तात्याटोपे स्टेडियम से तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन
- देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान के साथ निकली यात्रा भोपाल, 12 अगस्त (हि.स.)। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को तात्याटोपे स्टेडियम, भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. तथा साइकिल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा साइकिल रैल
उत्सवी वातावरण में निकाली तिरंगा यात्रा


- देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान के साथ निकली यात्रा

भोपाल, 12 अगस्त (हि.स.)। “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को तात्याटोपे स्टेडियम, भोपाल में खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. तथा साइकिल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में लगभग 150 साइक्लिस्ट, युवा खिलाड़ी, खेल अधिकारी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा देशभक्ति का उत्साह प्रदर्शित किया।

रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव एवं साइकिल एसोसिएशन के सचिव एस.एन. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। “भारत माता की जय” के नारों के साथ एम.पी. के प्रथम माउंट एवरेस्ट विजेता एवं विक्रम अवार्डी श्री भगवान सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा प्रारंभ हुई।

तात्याटोपे स्टेडियम से प्रारंभ होकर रैली नानके पेट्रोल पंप, प्लेटिनम प्लाज़ा, अटल पथ, मालवीय नगर, रंगमहल न्यू मार्केट होते हुए पुनः स्टेडियम पर समाप्त हुई। लगभग 4 किलोमीटर लंबे मार्ग में तिरंगे से सजी साइकिलें देशभक्ति का संदेश देती रही।

केन्द्र सरकार द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वर्ष 2022 में प्रारंभ किया गया “घर-घर तिरंगा” अभियान नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करता है। इस वर्ष “तिरंगा 2025” अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में देश में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत तिरंगा यात्राएं, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर