हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता का उत्सव मनाया जा रहा
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ
हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता का उत्सव को लेकर शपथ लेते हुए जिले के अधिकारी-कर्मचारी।


धमतरी, 12 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सहित जिले में भी आठ अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर रैलियां भी निकाली जा रही हैं।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 12 अगस्त कलेक्टोरेट परिसर में हर घर तिरंगा के लिए जागरूक करने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर रीना यादव, इंदिरा देवहारी सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

शपथ में उन्होंने कहा कि मैं स्वच्छता को अपने स्वभाव में एवं अपने संस्कार का अभिन्न अंग बनाउंगा। हर घर जल कार्यक्रम के तहत बनाई गई परिसम्पत्तियों जैसे नलजल कनेक्शन, पंप हाउस, ओव्हर हेड टैंक और अन्य बुनियादी ढांचे की रक्षा करूंगा। मैं सिर्फ स्वच्छता के प्रति सजग ही नहीं रहूंगा, बल्कि इसके समुचित निदान के लिए लोगों को जागृत करूंगा। मेरे घर, गांव, शहर और आसपास सूखा एवं गीला कचरा का सही निष्पादन करूंगा, मैं जल संसाधनों के लिए जिम्मेदारी की सामूहिक भावना के लिए जागरूकता फैलाउंगा। मैं सिंगल यूज होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमला नहीं करूंगा, प्लास्टिक कचरे का समुचित प्रबंधन करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा, न ही करते हुए देखता रहूंगा। मैं रिसाव को तुरंत ठीक करना और ब्रश करते समय नल बंद करूंगा। स्वच्छता के इस कर्तव्य को सच्ची श्रद्धा और निष्ठा के साथ निभाउंगा, ताकि मेरा परिवार ही नहीं, मेरा समाज और हमारा भारत स्वच्छता की मिसाल बने।

शपथ में यह भी कहा गया कि मैं स्वच्छता के साथ-साथ पानी को प्रसाद की तरह इस्तेमाल करूंगा और इसके सदुपयोग करके गंदे जल का समुचित निष्पादन करूंगा। मैंने अब तक जो योगदान दिया है, अगर नहीं भी दिया हो तो अब से, आज से अपने गांव, अपने शहर के लोगों एवं अपने कार्यस्थल पर लोगों को जागरूक करूंगा। मैं आज ये शपथ लेता हूं कि मेरे अलावा मेरे साथ कम से कम 10 और लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनाउंगा, ताकि हमारा देश पूर्ण स्वच्छता एवं सजलता यानी हर घर जल की दिशा में आगे बढ़ सके। मैं पेयजल की नियमित उपलब्धता के लिए भूजल रिचार्ज संबंधित कार्यों का निष्पादन करूंगा एवं जल शक्ति अभियान में अपना पूर्ण योगदान दूंगा। स्वच्छता के इस राष्ट्रीय कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा और लगन से निर्वहन करूंगा और अपने गांव को स्वच्छ, सुजल, स्वस्थ और सबल बनाउंगा तथा इसमें अपना पूर्ण योगदान दूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा