Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक थे तीनों बदमाश, घायल पीजीआई में भर्ती
रोहतक, 12 अगस्त (हि.स.)। सुनारियां रोड़ पर देर रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जबकि एक बदमाश मोटरसाईकिल गिरने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहें है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही कई मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस के अनुसार देर रात करीब बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि सुनारियां रोड़ पर मोटरसाईकिल पर सवार तीन बदमाश किसी वारदात अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। अपराध जांच शाखा की टीम मौके पर पहुंची और मोटसाइकिल सवार युवकों को रुकने का ईशारा किया, यह देखकर युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी, पुलिस टीम ने अपने बचाव में फायरिंग की तो गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों बदमाशों को काबू कर लिया और घायल बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया।
पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान बलंभा निवासी आयुष, राजस्थान निवासी पुष्पेंद्र व आजाद के रुप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये है। बताया जा रहा है कि सात जुलाई को तीनों बदमाशों ने आर्य नगर थाना क्षेत्र में झज्जर रोड़ पर एक दुकानदार से लूटपाट की थी। पुलिस का कहना है कि अभी बदमाश पीजीआई में उपचाराधीन है और उनको छुट्टी मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी। एफएसएल व सीन ऑफ क्राईम की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जरुरी तथ्य एकत्रित किये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल