सोनीपत: कुम्हार प्रजापति समाज को पात्रता प्रमाण पत्र देने की तैयारियां पूरी
डीसीआरयूएसटी मुरथल में 13 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में कुम्हार व प्रजापति समाज के पात्र परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल मुख्य अतिथि होंगे और प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।
सोनीपत:  अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए


सोनीपत, 12 अगस्त (हि.स.)। डीसीआरयूएसटी मुरथल में 13 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में

कुम्हार व प्रजापति समाज के पात्र परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

कुरूक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल मुख्य अतिथि होंगे और प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने आयोजन स्थल का निरीक्षण

कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों के

लिए ब्लॉकवार बैठने की व्यवस्था, ग्राम सचिवों के माध्यम से लाने की योजना और जलपान

की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य मंच, ध्वनि व्यवस्था व अन्य सभी तैयारियां

भी जांची गईं।

समारोह में जिलेभर से पात्र परिवार शामिल होंगे। प्रशासन का

दावा है कि सभी लाभार्थियों को सुचारु व सम्मानजनक तरीके से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे,

जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। मौके पर विभिन्न विभागों

के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना